Thursday, June 05, 2008

INTERNATIONAL RAMLILA IN MADHYA PRADESH

म.प्र. में अंतर्राष्ट्रीय रामलीला मेला
भेजें छापें

05 जून 2008
वार्ता

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार राजधानी भोपाल सहित राज्य के तीन शहरों में अंतर्राष्ट्रीय रामलीला मेले का आयोजन करने जा रही है।

राज्य के संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता में बताया कि भोपाल के अलावा यह उज्जैन और ग्वालियर में भी आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मेले की भोपाल में शुरूआत छह जून को होगी और यह 14 जून तक चलेगा। समारोह में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में अपनी तरह का यह पहला प्रयास है जिसमें कम्बोडिया, बाली, श्रीलंका, थाईलैंड, सिंगापूर, जावा, लाबोस तथा देश के केरल एवं उत्तर प्रदेश राज्यों के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कला प्रेमियों, रसिकों और जिज्ञासुओं के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय रामलीला मेला सात जून से उज्जैन में शुरू होगा जो 15 जून तक चलेगा और नौ जून को ग्वालियर में शुरू होगा जो 17 जून तक चलेगा।

2 Comments:

At 12:36 AM, Blogger Unknown said...

this is best compliment for ramlila manchan or kalakar

thank's

 
At 12:36 AM, Blogger Unknown said...

this is best compliment for ramlila manchan or kalakar

thank's

 

Post a Comment

<< Home