Wednesday, April 02, 2008

RAS PILAYENGE BABA RAM DEO - NO COCA COCA

रस पिलाएंगे बाबा रामदेव छापें ई-मेल
प्रयोक्ता का मुल्यांकन: / 1
बेकारअति उत्तम
खबरें
मीडिया डेस्क
Wednesday, 02 April 2008
ramdev100307.jpgपेप्सी और कोकाकोला से निजात पाने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है कि बाबा रामदेव अब ताल ठोंककर मैदान में आ रहे हैं। बाबा रामदेव अब फलों के रस के कारोबार मे उतर रहे हैं। उन्होंने पंजाब की दो जूस फैक्ट्रियों को खरीदने का मन बनाया है, और इन फैक्ट्रियों को खरीदने के लिए दो नामी-गिरामी शीतल पेय कंपनियां भी लगी हुई हैं।

बाबा रामदेव ने होशियारपुर व अबोहर में सरकार द्वारा स्थापित जूस फैक्ट्रियों को खरीदने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने खुद ही मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बात भी की। सूत्रों का कहना है कि दोनों ही देश में अपनी किस्म की ऐसी फैक्ट्रियां है, जिनमें अत्याधुनिक संयंत्र लगे हुए है। इन फैक्ट्रियों से बाबा रामदेव का आयुर्वेद संस्थान पारंपरिक भारतीय रसों का उत्पादन कर अपना आधार बढ़ाना चाहता है। बाबा के आयुर्वेद विभाग की ओर से इसके बारे में औपचारिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए खुले टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे और उसी के अनुसार फैक्ट्रियों के विनिवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बाबा रामदेव के पतंजलि योग संस्थान द्वारा इन फैक्ट्रियों में आंवले का एक हजार क्विंटल जूस निकालने के लिए भिजवाया था और इसके बाद ही इन फैक्ट्रियों को खरीदने या ठेके पर लेने का की बात बाबा रामदेव के दिमाग में आई। अगर यह खबर फलीभूत होती है तो देश के लोगों को शुध्द और स्वास्थ्यवर्ध्दक फलों का रस पीने का मौका मिलेगा।

Recommend this article...
प्राप्त प्रतिक्रियाएँ Comments (0)add

0 Comments:

Post a Comment

<< Home