gundon ki sarkar
British Broadcasting CorporationHome
वेबसाइट खोलने के लिए लिंक
बीबीसी हिंदी पर चलेंअंग्रेज़ी के पन्ने पर चलेंखोज पर वापस चलेंमदद चाहिए वेबसाइट खोलने में मदद
बीबीसी हिंदी
ताज़ा समाचारसबरीमाला हादसे में 102 लोगों की मौतविकीपीडिया ने पूरे किए दस सालबहरीन से बुरी तरह हारा भारत'आरुषि को इंसाफ़ मिलना चाहिए'पाकिस्तान में कट्टरपंथ का बोलबालाअनिल अंबानी पर रोकदुनिया भर में खाद्य पदार्थों की क़ीमतों में वृद्धिकश्मीर में सैन्य कटौती की संभावनाटीएस दरबारी को मिली ज़मानत'राहुल की हत्या की कोशिश हुई'भारत को गंभीर नतीजे की चेतावनीसमुद्री लुटेरों के कारण बढ़ा नुक़सानविशेष:अर्थव्यवस्था: 2011 . शनिवार, 15 जनवरी, 2011 को 15:12 IST तक के समाचार
फ़ॉन्ट डाउनलोड करें
..मित्र को भेजें यह पेज प्रिंट करें ...
'बलात्कार पीड़ित' लड़की रिहा होगी
रामदत्त त्रिपाठी,
बीबीसी संवाददाता, लखनऊ
रामदत्त त्रिपाठी, ramdutt tripathi
अभियुक्त विधायक जेल में हैं
उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बांदा के बहुचर्चित बलात्कार कांड का स्वतः संज्ञान लेते हुए पीड़ित युवती शीलू निषाद को तत्काल जेल से रिहा करने और उसे सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए.
कोर्ट में अवकाश होने के बावजूद न्यायमूर्ति इम्तियाज़ मुर्तज़ा और न्यायमूर्ति सतीश अग्रवाल की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई के लिए बैठी.
कोर्ट ने पीड़ित युवती की रिहाई के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया.
अदालत ने शीलू के परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए.
इस बीच सरकार ने अतर्रा थाने के प्रभारी जब्बार खाँ को निलंबित कर दिया गया है. यह पूरा मामला इसी थाने के अंतर्गत चल रहा हैं.
पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट को तार भेज कर फ़रियाद की थी कि ज़िला पुलिस शीलू पर बलात्कार का मुक़दमा वापस लेने का दबाव डाल रही है.
याद दिला दें कि युवती शीलू निषाद का आरोप है कि बहुजन समाज पार्टी विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के घर पर 12 दिसंबर की रात उसके साथ विधायक और उसके साथियों ने बलात्कार किया.
जब वह अपनी जान बचाकर भागी तो उसके ऊपर चोरी का फ़र्जी मुक़दमा क़ायम कर 15 दिसंबर को उसे जेल भेज दिया गया.
निर्दोष
अदालत के आदेश की जानकारी होने के तत्काल बाद कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह ने पत्रकारों से संपर्क किया और बताया कि सीआईडी जांच में शीलू को निर्दोष पाया गया है.
सीआईडी इस बात तह में ज़रूर जाएगी कि विधायक और उसके साथियों ने अपनी घिनौनी हरकत छिपाने के लिए कहीं पीड़ित लड़की के ऊपर चोरी का ग़लत आरोप तो नही लगाया है
मायावती
इसलिए तत्काल उसे रिहा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. शेखर ने यह भी कहा कि सरकार दोषी पुलिस वालों पर भी कार्रवाई करेगी.
इससे पहले एक महीने की फ़जीहत के बाद अब मुख्यमंत्री मायावती ने मान लिया है कि उनकी बहुजन समाज पार्टी के विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी और उसके साथियों ने अपनी घिनौनी हरकत को छिपाने के लिए युवती पर चोरी का फ़र्जी मुक़दमा दर्ज करवाकर उसे जेल भिजवा दिया.
शनिवार को अपने 55वें जन्मदिन पर एक सरकारी समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि विधायक और उसके साथियों के साथ-साथ इस मामले में दोषी पुलिसवालों को भी सज़ा मिलेगी.
मीडिया और विपक्षी दल शुरू से कह रहे थे कि इस मामले में युवती के साथ दुराचार का मामले छिपाने के लिए पुलिस ने सत्तारुढ़ दल के दबाव में पीड़ित नाबालिग लड़की शीलू निषाद को ही जेल भेज दिया.
जेल से पेशी पर आने पर युवती ने अदालत को आपबीती बतायी. तब अदालत के निर्देश पर सरकार ने 12 जनवरी को विधायक और उसके साथयों पर बलात्कार का मुक़दमा कायम करने का निर्णय किया.
लेकिन युवती पर मोबाइल फ़ोन और कुछ रूपये चोरी का मुक़दमा फिर भी सही ठहराया.
साज़िश
चारों तरफ से घिरा होने के बाद विधायक ने गुरुवार को अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन जेल जाते जाते उन्होंने मामले को राजनीतिक साज़िश करार देते हुए अपने विरोधियों से बदला लेने की चेतावनी भी दी.
हालांकि इस मामले में अभी तक लड़की के दिए बयानों से लड़की के ऊपर लगाए गए चोरी के आरोप विधायक और उसके साथयों का अपनी कमज़ोरी को छिपाने के लिए साज़िश प्रतीत हो रहा है.
मायावती
जन्म दिन समारोह के शुरू में तो मायावती ने विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
कुछ सरकारी विभागों में समयबद्ध सेवाएँ देने के लिए नए जनहित गारंटी क़ानून का जिक्र किया. अपने संघर्षमय जीवन पर किताब के छठे खंड का विमोचन किया.
फिर भाषण के लगभग अंत में उन्होंने कहा बांदा के बहुचर्चित शीलू बलात्कार कांड का जिक्र छेड़ा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.
मायावती ने कहा, "सीआईडी इस बात तह में ज़रूर जाएगी कि विधायक और उसके साथियों ने अपनी घिनौनी हरकत छिपाने के लिए कहीं पीड़ित लड़की के ऊपर चोरी का ग़लत आरोप तो नही लगाया है.''
सज़ा
फिर अपनी राय प्रकट करते हुए उन्होंने कहा, ''हालांकि इस मामले में अभी तक लड़की के दिए बयानों से लड़की के ऊपर लगाए गए चोरी के आरोप विधायक और उसके साथयों का अपनी कमज़ोरी को छिपाने के लिए साज़िश प्रतीत हो रहा है.''
मायावती ने कहा कि इस मामले में विधायक और उसके साथियों को ज़रूर कड़ी सज़ा मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सीआईडी जांच में लड़की पर चोरी के आरोप फ़र्जी साबित हुए तो उन पुलिस वालों पर भी सख़्त कार्रवाई होगी, जिन्होंने बिना जांच-पड़ताल किए लड़की को फ़र्जी मामले में जेल भेज दिया.
मायावती ने केंद्रीय विधि मंत्री वीरप्पा मोइली का यह सुझाव भी मान लिया कि जल्दी फ़ैसला करने के लिए यह मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंप दिया जाए.
इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि युवती के पिता अच्छेलाल निषाद बहुजन समाज पार्टी के सदस्य हैं.
मायावती मंत्रिमंडल में बांदा से दो ताक़तवर मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी और बाबू सिंह कुश्वाहा हैं.
फिर भी एक पार्टी कार्यकर्ता को ही न्याय तब तक नहीं मिला जब तक मीडिया और विपक्षी दलों ने लगातार हंगामा नही किया.
कार्रवाई
हाल ही में ऐसे ही एक अन्य मामले में कानपुर में पुलिस ने सत्तारूढ़ दल के एक समर्थक को बचाने के लिए एक निर्दोष को बलात्कार और हत्या के आरोप में जेल भेज दिया.
मायावती ने जन्मदिन पर कई घोषणाएँ की
पुलिस ने मामले को उजागर करने वाले अख़बार के दफ़्तर पर हमला बोल दिया.
लेकिन कई महीनों की छीछालेदर के बाद दो दिन पहले सरकार ने इस मामले में पुलिस की ग़लती मानी और कई छोटे पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की. लेकिन बड़े अधिकारियों का कुछ नही बिगडा.
अब तक कम से कम छह ऐसे मामले हो चुके हैं, जिनमें सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी के विधायक, सांसद या मंत्री गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त थे, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उनका साथ दिया.
मामलों के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री ने तभी अपने ऐसे नेताओं को जेल भेजा जब वे उनके लिए राजनीतिक रूप से नुक़सानदेह हो गए.
1 Comments:
20160323meiqing
canada goose
ugg boots
celine
moncler jacket
coach outlet online
michael kors handbags
nfl jerseys wholesale
polo ralph lauren
polo ralph lauren
adidas outlet store
michael kors handbags
coach outlet
michael kors outlet
nike roshe runs
air jordans
nike trainers
true religion outlet
canada goose outlet
adidas superstar
air max 90
louis vuitton outlet
coach factorty outlet
coach outlet store online
louis vuitton
nike free run
cheap uggs
coach factory outlet
ray ban sunglasses
coach outlet online
michael kors outlet
louis vuitton
michael kors outlet
prada handbags
jordan 3
louis vuitton handbags
uggs outlet
louis vuitton outlet stores
longchamp handbags
kobe shoes 11
ray ban sunglasses
Post a Comment
<< Home